Amit Shah’s Statment: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कर्नाटक (Karnataka) में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या (Ayodhya) जाने के लिए टिकट बुक करा लें. 2024 में अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. अमित शाह ने ये भी कहा कि कर्नाटक की जनता को तय करना है कि वो राम मंदिर बनवाने वालों, काशी, बद्रीनाथ और केदारनाथ में विकास कार्य करने वालों का साथ देगी या फिर टीपू सुल्तान को सपोर्ट करने वाले या टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वालों का समर्थन करेगी. जान लें कि कर्नाटक में इसी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी समेत सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं.

कांग्रेस-जेडीएस पर शाह का निशाना

गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि कर्नाटक में बीजेपी अगला विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. शाह ने बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के एक सम्मेलन में कहा कि यहां सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और जेडीएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कर्नाटक में जेडीएस को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं को शाह का मंत्र

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भरोसा जताया कि बीजेपी बेंगलुरु में 21 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल करेगी और इसके अलावा कर्नाटक में सरकार बनाएगी. कार्यकर्ताओं को दूसरे सारे काम छोड़कर बीजेपी को जिताने पर फोकस करना चाहिए.

देशभक्तों को सपोर्ट करने की अपील

अमित शाह ने ये भी कहा कि बीजेपी बहुमत हासिल करेगी. बीजेपी यहां जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को खत्म करेगी. उन्होंने आगे कहा कि बेंगलुरु व कर्नाटक के वोटर तय करें कि वे देशभक्तों का सपोर्ट करते हैं या देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली पार्टियों का. बीजेपी के खातिर वोट बैंक की राजनीति अहम नहीं है. भारत की सुरक्षा महत्वपूर्ण है.

गृहमंत्री ने कहा कि हम सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट लाए. धारा 370 और तीन तलाक की जैसी प्रथा को खत्म किया. इससे हमने साबित किया कि जब राष्ट्रीय एकता की बात होती है तो कोई हिचकिचाहट नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि जनता अगर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मुक्त कर्नाटक चाहती है तो उन्हें बीजेपी को वोट देना चाहिए.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *