

भिलाई नगर (न्यूज़ टी 20)। संविधान निर्माता स्वर्गीय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर युवा एकता मंच के तत्वाधान में राज्य स्तरीय भीम मेला का आयोजन 15 एवं 21 अप्रैल को दुर्ग शहर के शंकर नगर वार्ड नंबर 12 में किया गया । इस दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान की विशेषताओं पर भी चर्चा हुई , साथ ही समाज के विभिन्न कुरीतियां के संदर्भ में व्याख्यान भी हुए इस अवसर पर समाज की प्रमुख हस्तियों को भी सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाली हस्तियों में से एक अधिवक्ता शाहाना कुरैशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज आज भी बहुत सारी बुराइयों से मुक्त नहीं हुआ है। उन्होंने वहां मौजूद पुरुष एवं महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हिंदू बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम , टोनहीं प्रताडना निवारण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी देकर सभी जागरूक करने का प्रयास भी किया। साथ ही आज मोबाइल की लत के चलते मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभाव तथा स्कूली बच्चों में हिंसात्मक घटनाओं की वृद्धि भी हो रही है। इस दौरान एडवोकेट शहाना कुरैशी को उनकी सामाजिक सेवाओं के मद्दे नज़र सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भंडारा से आए समाज सेवी नरेंद्र मेश्राम थे । दिनांक 15 अप्रेल को बुद्ध एवं भीम गीतोँ पर आधारित शानदार कव्वाली का भी आयोजन किया गया।
