
प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह, पति ने साथियों संग मिलकर की बेरहमी से हत्या
स्थान – अंबिकापुर, छत्तीसगढ़
अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रकेली में मंगलवार रात एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। महिला के पति ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर युवक पर डंडों और टांगी से हमला कर नृशंस हत्या कर दी।

मृतक युवक की पहचान सोनू यादव के रूप में हुई
मृतक युवक का नाम सोनू यादव (उम्र 30 वर्ष), निवासी लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी बताया गया है। वह अपने दो साथियों महेश यादव और विजय यादव के साथ बाइक से ग्राम रकेली बरपारा गया था। लौटते समय रास्ते में आरोपी मिथलेश यादव और उसके अन्य साथियों ने घेरकर हमला कर दिया।
जान बचाकर भागे साथी, सोनू की मौके पर ही हत्या
हमलावरों के हाथ में डंडे और धारदार हथियार टांगी थी। जान बचाने के लिए सोनू के दोनों साथी मौके से भाग निकले, लेकिन सोनू को हमलावरों ने पकड़ लिया और उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल सोनू को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम प्रसंग में रची गई थी साजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनू यादव का मुख्य आरोपी मिथलेश यादव की पहली पत्नी से प्रेम संबंध था। इसी वजह से आरोपी ने अपने साथियों के साथ साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस प्रेम प्रसंग जनित हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मिथलेश यादव सहित 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जांच में जुटी पुलिस
उदयपुर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ी पूर्व नियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है।
