भिलाई में एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें नशे की लत में डूबे एक बेटे ने अपनी ही मां को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया था। अब इस मामले में अदालत ने आरोपी बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
यह दर्दनाक घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम ननकट्टी की है।
नशे की लत ने छीनी ममता की जिंदगी | Addiction Turned Son Into Killer
आरोपी सूर्यकांत वर्मा लंबे समय से नशे का आदी था। जब भी वह नशे में घर लौटता, मां मधुलता वर्मा उसे डांटती थी।
इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी ही मां की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी।
यह घटना 19 जुलाई 2021 की है। उस दिन भी सूर्यकांत नशे की हालत में घर आया था। मां से कहासुनी बढ़ने पर उसने गुस्से में मिट्टी का तेल उठाया और मां पर डालकर आग लगा दी।
आग की लपटों में झुलसी मां ने तोड़ा दम | Mother Succumbed to Burn Injuries
आग लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने मधुलता वर्मा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 95% जल जाने की वजह से उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृत्यु से पहले अपने मरणासन्न बयान में मां ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे सूर्यकांत ने ही उसे आग लगाई थी।
अदालत ने सुनाया फैसला | Court Sentenced the Accused to Life Imprisonment
पुलिस ने इस बयान के आधार पर सूर्यकांत वर्मा को गिरफ्तार कर धारा 302 (हत्या) और धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत कोर्ट में पेश किया।
मामले की सुनवाई के बाद सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सुनीता टोप्पो ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
इस केस में अभियोजन पक्ष की ओर से अशोक कुमार वर्मा ने पैरवी की।
इंसाफ से मिली मां को न्याय | Justice Delivered After Four Years
लगभग चार साल बाद न्यायालय के इस फैसले ने साबित कर दिया कि न्याय की डगर भले लंबी हो, लेकिन अपराधी बच नहीं सकता।
यह मामला समाज के लिए एक सबक है कि नशा केवल जीवन नहीं, रिश्तों को भी तबाह कर देता है।