
रायगढ़ में सनसनीखेज वारदात, आरोपी फरार
रायगढ़। जिले के ग्राम गेजामुड़ा में एक सनकी प्रेमी ने पूर्व प्रेमिका को उसके पति के साथ देखकर आपा खो दिया और सड़क पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
बाइक रोककर किया हमला, चाकू से गला-सिर पर वार
घटना रविवार, 12 मई की है।

-
पीड़ित पति छलिया चौहान (32) अपनी पत्नी सोनी चौहान को मायके से लेने गया था।
-
दोनों बाइक से अस्पताल जा रहे थे, तभी शिवम यादव नामक युवक ने स्कूटी से रास्ता रोक दिया।
-
आरोपी ने पहले गाली-गलौज की, फिर चाकू से छलिया के सिर और गले पर वार कर दिया।
“मुझे बताए बिना शादी कर ली…” – कहकर दी धमकी
हमले के दौरान आरोपी चिल्लाते हुए बोला –
“तुम कहां घूम रही हो, मुझे बताए बिना शादी कर ली?”
इसके बाद उसने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।
घायल पति का अस्पताल में इलाज, भीड़ जुटी
हमले के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
छलिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बाद में उसने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
आरोपी की तलाश जारी, जूता दुकान में करता था काम
DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि आरोपी जूते की दुकान में काम करता था, लेकिन वहां से वह फरार हो गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं 118(1), 126(2), 296, और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला: रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र
