कवर्धा. कवर्धा जिले के बोक्करखार के जंगल मे मिले 41 दिन से लापता आरटीआई कार्यकर्ता विवेक चौबे के नरकंकाल मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बोक्करखार गांव के सरपंच अमित यादव सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी डाॅ. लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता विवेक चौबे और बोक्करखार गांव के सरपंच अमित यादव के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था. आवेश में आकर सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर डंडे से विवेक चैबे पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छुपाने आरोपियों ने शव को जला दिया और बाइक को जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस लगातार सरपंच अमित यादव से पूछताछ कर रही थी. बार-बार आरोपी सरपंच पुलिस को गुमराह कर रहा था. सरपंच ने खुद विवेक चैबे की जानकारी देने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी. आखिरकार पुलिस ने सरपंच अमित यादव समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Share on

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *