
एशिया कप 2025 में हांगकांग की एंट्री
एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से एक है हांगकांग, जिसने क्वालीफाई कर इस टूर्नामेंट में जगह बनाई। अब टीम का मुकाबला एशिया की दिग्गज टीमों से होगा। हांगकांग पिछले 21 साल से अपनी पहली जीत का इंतजार कर रहा है।
ग्रुप स्टेज में मुश्किल चुनौती
एशिया कप में दो ग्रुप बनाए गए हैं:

-
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई
-
ग्रुप B: बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग
हांगकांग को ग्रुप बी में जगह मिली है, जहां उसके सामने मजबूत टीमें हैं। टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।
2004 से अब तक जीत की तलाश
हांगकांग ने पहली बार एशिया कप में 2004 में खेला था। तब से अब तक टीम ने कुल 11 मैच खेले, लेकिन एक भी मैच जीत नहीं पाई। यही वजह है कि इस बार फैंस को उम्मीद है कि शायद हांगकांग इस हार के सिलसिले को तोड़ पाए।
हांगकांग की ताकत और खिलाड़ी
इस बार टीम की कप्तानी यासिम मुर्तजा के हाथों में है। वहीं, बाबर हयात जैसे अनुभवी बल्लेबाज टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने टी20 एशिया कप का पहला शतक भी लगाया था।
हांगकांग की संभावित प्लेइंग XI
अंशुमन रथ, जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, मैथ्यू कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एहसान खान, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, नसरुल्ला राणा, आयुष शुक्ला।
अफगानिस्तान की मजबूत टीम
अफगानिस्तान की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है और उसका स्पिन अटैक किसी भी टीम को परेशानी में डाल सकता है।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सादिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।
क्या टूटेगा हार का सिलसिला?
अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या हांगकांग 21 साल पुराना इंतजार खत्म कर पाएगा या फिर एक बार फिर हार का सिलसिला जारी रहेगा।
