रायगढ़ से श्याम भोजवानी

रायगढ़ । 13 नवंबर को २ साल की बच्ची ने सुई धागे वाली तीन सुइयां निगल ली थी। बच्ची को उसके माता पिता द्वारा अपैक्स हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल में डॉ. मनोज गोयल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बच्ची का एक्सरे कराया, जिसमे कन्फर्म किया गया कि वाकई बच्ची ने तीन तीन सुइयां निगल ली है। तीनों सुइयों की पोजिशन को पेट में कन्फर्म किया गया।

जाँच रिपोर्ट्स के आधार पर डॉ. मनोज गोयल एवं उनकी टीम द्वारा बच्ची को एंडोस्कोपी प्रोसीजर के लिए ले जाया गया, जहाँ तीनों सुइयों को सफलतापूर्वक बच्ची के पेट से निकाला गया। बच्ची को ईलाज के बाद दो दिन तक हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया, जहाँ डॉ. व उनकी टीम बच्ची के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए थे। स्थिति सामान्य होने के पश्चात बच्ची को डिस्चार्ज किया गया।

एंडोस्कोपी एक एडवांस पद्धति है जिसके द्वारा बिना किसी चीर फाड़ के फॉरेन बॉडी को पेट की आहार नली से निकाला जा सकता है। डॉ. मनोज गोयल ने पहले भी ऐसे कई जटिल केस हल किये हैं, और कई मरीजों की जान बचाई है। आज रायगढ़ शहर को गर्व है कि डॉ. मनोज गोयल जैसे डॉक्टर शहर में उपलब्ध हैं, जिसके कारण ऐसे जटिल केसेज के मरीजों को रात के इमरजेंसी में भी महानगर की तरफ पलायन नहीं करना पड़ता और बहुत ही कम खर्चे में उनका ईलाज हो जाता है, उनकी जान बच जाती है। अपैक्स हॉस्पिटल एवं टीम को इस जटिल केस को बेहतरीन तरीके से सुलझाने और सफल ईलाज के लिए जितनी बधाई दी जाए कम है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *