
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी का मामला सामने आया है। IT सेक्टर से जुड़े गौरव तिवारी नामक प्रोफेशनल से एक नीरज केडिया नाम के व्यक्ति ने एल्गो ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर ₹2.30 करोड़ की ठगी कर ली। खास बात यह है कि आरोपी ने सिर्फ गौरव को नहीं, बल्कि उसके परिजनों के बैंक खातों तक पहुंच बनाकर भी रकम हड़प ली।
कैसे रची गई करोड़ों की ठगी की स्क्रिप्ट?

-
गौरव तिवारी, जो पहले टेक महिंद्रा, चंडीगढ़ में कार्यरत था, सितंबर 2022 में रायपुर में नीरज केडिया से मिला।
-
नीरज ने खुद को इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट बताते हुए गौरव को अपने भाई नवीन की फर्म में निवेश का प्रस्ताव दिया।
-
एक फर्जी डीमैट अकाउंट खुलवाकर नीरज ने गौरव और उसके परिवार के बैंक खातों तक पहुंच बना ली।
OTP के ज़रिए मोबाइल से कंट्रोल करता था बैंक और ट्रेडिंग अकाउंट
गौरव के अनुसार, नीरज ने ट्रस्ट में लेकर OTP मंगवाए और फिर खुद ही मोबाइल के ज़रिए बैंक और ट्रेडिंग अकाउंट्स को ऑपरेट करने लगा। अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाकर धीरे-धीरे पूरा अमाउंट निकाल लिया गया।
बैंक स्टेटमेंट से हुआ खुलासा, फर्जी निकला निवेश का झांसा
जब गौरव को शक हुआ, तो उसने बैंक स्टेटमेंट मंगवाया और सच्चाई सामने आई। जब उसने नीरज के भाई नवीन से बात की, तब पता चला कि जिन खातों को नवीन की फर्म से जुड़ा बताया गया था, वो असल में नीरज खुद संचालित कर रहा था।
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस, साइबर सेल की मदद से जांच शुरू
गौरव की शिकायत पर आज़ाद चौक थाना पुलिस ने आरोपी नीरज केडिया के खिलाफ IPC की धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में मामला संगठित साइबर फ्रॉड का प्रतीत हो रहा है। साइबर सेल की तकनीकी टीम जांच में जुट गई है।
