जांजगीर। सक्ती में शिव बारात में डांस करते समय धक्का मुक्की को लेकर हुए विवाद में चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 5 युवक व नाबालिग सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घूमा पारा सोंठी निवासी सोबिन डेंसिल पिता धरमलाल डेंसिल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 मार्च को वह अपने दोस्त सूरज डेंसिल , खिलेश साहू और सागर के साथ सक्ती में निकली शिव बारात में शामिल हुए था और डांस कर रहा था। इसी बीच रात लगभग 9ः30 बजे शिव बारात महामाया ज्वेलर्स सक्ती के पास पहुंची, यहां डांस करते धक्का मुक्की हो गई। इसको लेकर सक्ती निवासी कृष्णा सहिस पिता कार्तिक राम , रोहित सहिस पिता नारायण , दीपक देवांगन पिता खिलावन देवांगन, संजू सहिस पिता संतोष सहिस और सकर्रा निवासी भूपेन्द्र साहू पिता खगेन्द्र साहू और एक नाबालिग ने साहिल सागर को घेरकर मारपीट करना शुरू किया। जब सोबिन डेंसिल बीच बचाव करने लगा तो इन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसी समय उनके साथी एक नाबालिग लड़के नेकमर में रखे चाकू को निकाला और हत्या करने की नियत से सूरज डेंसिल के पीठ में चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे उसके पीठ और कमर से खून बहने लगा। इस बीच कवलाझर निवासी सुनील कुमार गोड़ और शिवा सिदार आए तो इन दोनों पर भी चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 307 के तहत अपराध दर्ज किया और थाना प्रभारी रूपक शर्मा के नेतृत्व में एसआई बीरबल राजवाड़े, एएसआई शंकर साहू, प्रधान आरक्षक कमल किशोर,अजय प्रताप, आरक्षक प्रेमनारायण राठौर, महेन्द्र राठौर, किशोर साहू, अनिल श्रीवास, जोगेश राठौर की टीम ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू की। घेरा बंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया । नाबालिग व दीपक देवांगन से एक-एक नग कटर जब्त किया गया, जबकि एक आरोपी राहुल महंत वारदात के बाद फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।