भिलाई [न्यूज़ टी 20] रेलवे भर्ती सेल, RRC ने पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए आरआरसीसीआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर 11 अप्रैल 2022 से आवेदन किए जा सकेंगे.
ध्यान दें कि आवेदन की लास्ट डेट 10 मई 2022 रहेगी. गौरतलब है कि हर वर्ष रेलवे द्वारा इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को रोजगार का मौका दिया जाता है. इस वर्ष भी 2792 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है.
जिसके तहत 8वीं, 10वीं पास के साथ आईटीआई कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे द्वारा साल भर की ट्रेनिंग दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी मिलेगा.
ट्रेनिंग अवधि पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को रेलवे की आगामी ग्रुप डी भर्ती में 20 फ़ीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा. मौजूदा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में भी अप्रेंटिस ट्रेनी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जा रही है.
फिलहाल 2792 पदों में हावड़ा डिवीजन के 659, लिलुआ डिवीजन के 612, सियालदह डिविजन के 297, कांचरापाड़ा डिवीजन के 187, मालदा डिवीजन के 138, आसनसोल डिवीजन के 412 एवं जमालपुर डिवीजन के 667 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित है. अन्य सभी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक करें.