भिलाई [न्यूज़ टी 20] ब्रिक्स बिजनेस फोरम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिक्स देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि साल के पहले तीन महीने में रूस और ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार में 38 फीसद की बढ़त हुई है और यह 45 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

रूस ने हाल के दिनों में रिकॉर्ड तेल की सप्लाई की है। बता दें कि रूस द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद पश्चिमी देशों ने रूसी तेल पर प्रतिबंध सहित कई और प्रतिबंध लगा दिए हैं।

रूस में खुलेंगे भारतीय सुपरमार्केट?

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बताया है कि रूस और भारत रूस में भारतीय सुपरमार्केट चेन खोलने को लेकर बातचीत कर रहे हैं हालांकि उन्होंने यह नहीं साफ किया कि किन भारतीय स्टोर्स की चेन रूस में खुलेंगी। उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ ही रूसी बाजार में

चीनी कारों और उपकरणों की हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर भी बातचीत की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिक्स देशों में रूस की उपस्थिति बढ़ रही है। चीन और भारत को रूसी तेल के निर्यात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

साथ मिलकर कर सकते हैं समस्याओं का समाधान: पुतिन

रूसी राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि हमने बार-बार कहा है कि हम एक साथ मिलकर संघर्ष समाधान, आतंकवाद का मुकाबला, संगठित अपराध, नई तकनीकों के साथ आपराध, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने और खतरनाक संक्रमणों के प्रसार जैसी समस्याओं को हल कर सकते हैं।

पुतिन ने बताया, इंटरनेशनल करेंसी बनाने की संभावना तलाश रहे

पुतिन ने बताया कि हम ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैकल्पिक मैकेनिज्म तैयार कर रहे हैं। रूस के फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम के ब्रिक्स देशों के बैंकों के साथ गठजोड़ को लेकर भी हम तैयारी कर रहे हैं। हम ब्रिक्स देशों की करेंसी के आधार पर एक इंटरनेशनल करेंसी बनाने की संभावनाओं को भी तलाश रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *