भिलाई [न्यूज़ टी 20] सरूरनगर: हैदराबाद के सरूरनगर में बुधवार, 4 मई को एक बाइक सवार ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और वे सभी लड़की के परिवार के हैं.

सरूरनगर में बुधवार रात करीब नौ बजे बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों ने नागराजू (25) की चाकू मारकर हत्या कर दी. हमलावर मौके से फरार हो गए. कई राहगीरों ने इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और कुछ ने शव की तस्वीरें भी खींच लीं. यहां देखिए घटना का सीसीटीवी फुटेज…

नागराजू के रिश्तेदारों के विरोध प्रदर्शन और हत्या के पीछे उसकी पत्नी के परिवार का हाथ होने का आरोप लगाने के बाद इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया. नागराजू ने 23 वर्षीय सुल्ताना (उर्फ पल्लवी) से दो महीने पहले 31 जनवरी को शादी की थी.

सरूरनगर पुलिस ने हत्या में शामिल होने के आरोप में सुल्ताना के भाई सैयद मोबिन अहमद और मोहम्मद मसूद अहमद को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर नागराजू के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाते हुए कहा है.

कि वो दोनों (सुल्ताना और नागराजू) अपने कॉलेज के दिनों से एक दूसरे के साथ प्यार में थे. दोनों ने दो महीने पहले पुराने शहर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों ही अलग-अलग धर्मों के थे, इसलिए लड़की के परिवार ने नागराजू की हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार, नागराजू ने आरोपी की बहन से शादी की थी. ऐसे में गैर धर्म का होने के चलते सुल्ताना के भाई ने नागराजू की हत्या की साजिश रची और फिर बुधवार को उसको लोहे की रॉड से अंधाधुंध पीटा साथ ही चाकू से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार एक महीने पहले, सुल्ताना के भाई ने नागराजू का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. 4 मई को आरोपियों ने नागराजू क पीछा किया और पंजाला अनिल कुमार कॉलोनी, सरूरनगर में नागराजू को रोक लिया.

जिसके बाद आरोपियों ने नागराजू को लोहे की रॉड और चाकू से उसकी हत्या कर दी. नागराजू सिकंदराबाद के मररेडपल्ली का रहने वाला था और वह पुराने शहर के मलकपेट में एक कार शोरूम में सेल्समैन का काम करता था.

मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त श्रीधर रेड्डी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या के पीछे उनका प्रेम विवाह कारण था. एसीपी ने कहा कि हम आगे की जांच कर रहे हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *