भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुर्ग / योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः। महर्षि पतंजलि के इस सूत्र की संक्षेप में व्याख्या कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व के बारे में आम नागरिकों को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि महर्षि पतंजलि हमेशा योग के साथ धारणा अर्थात विचारों की शुद्धता पर बल देते थे। योग करते वक्त हमेशा यह ध्यान रहें कि एकाग्रता योग पर हो। मन की एकाग्रता के साथ किये गये योग का प्रभावी परिणाम मिलता है।
गृह मंत्री ने कहा कि योग के माध्यम से जीवन में संतुलन साधने में मदद मिलती है। एकाग्रता बढ़ती है निश्चय मजबूत होता है। यह भारत की प्राचीन ज्ञान विज्ञान की प्रणाली है और इसे अब दुनिया ने अपना लिया है।
गृह मंत्री ने कहा कि योग के माध्यम से मन की एकाग्रता को बढ़ाने में मदद मिलती है। यौगिक क्रियाओं से शारीरिक संतुलन सधता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योग दिवस के आयोजन के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया है।
आज दुर्गवासियों के बीच जिलास्तरीय समारोह में भाग लेकर बहुत खुशी हो रही है। इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुंदर आयोजन जिले में किया गया है।
निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से आरोग्य के विषय में लोग अधिक जागरूक होंगे और योग तथा प्राणायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे। इस मौके पर कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि योग दिवस के जिला स्तर के कार्यक्रम का आयोजन शताब्दी गार्डन में होना था
लेकिन बारिश के चलते खालसा स्कूल में यह आयोजन हुआ। सीमित समय में अधिकारियों ने बहुत अच्छे से कार्य किया और योग दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक हो सका। उल्लेखनीय है कि इस मौके पर हर आयुवर्ग के लोग योग करने उपस्थित हुए।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल, राजेंद्र साहू, देवेंद्र देशमुख, श्रीमती योगिता चंद्राकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संभागायुक्त महादेव कांवरे, आईजी बद्रीनारायण मीणा, सीसीएफ बीपी सिंह, एसपी डा. अभिषेक पल्लव, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, डीएफओ शशिकुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
सभी ब्लाक एवं नगरीय निकायों में भी हुआ आयोजन- योग दिवस का आयोजन सभी ब्लाक एवं नगरीय निकायों में भी हुआ। यहां पर ऐतिहासिक, प्राकृतिक स्थलों में ऐसे आयोजन हुए। इसके अलावा स्कूलों में भी यह आयोजन हुए।
सीसीएम तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी योग दिवस का आयोजन हुआ। सीसीएम में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. अतुल मनोहर राव देशकर के संचालन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।