भिलाई [न्यूज़ टी 20] भारत और अमेरिका की दोस्ती दुनिया में शांति और स्थिरता लाने में मदद करेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने क्वाड समिट से इतर टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात में यह बात कही। उन्होंने राष्ट्रपति से मुलाकात में कहा कि

हम कारोबार और टेक्नोलॉजी के सेक्टर में लगातार सहयोग बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा वैश्विक मामलों पर भी निकटता से काम कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने बाइडेन से यह भी कहा कि भारत और अमेरिका कारोबारी और निवेश संबंध लगातार बढ़ रहे हैं,

लेकिन अब भी क्षमता के मुताबिक कम हैं। इसमें और तेजी लाए जाने की जरूरत है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए अमेरिका और भारत निकटता से परामर्श करना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे लोगों के आपसी संबंध और मजबूत आर्थिक सहयोग हमारी साझेदारी को अद्वितीय बनाते हैं। रक्षा एवं अन्य मामलों में हमारे साझा हितों और हमारे साझा मूल्यों ने विश्वास के हमारे बंधन को मजबूत किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में विश्वास पर आधारित साझेदारी है। खासतौर पर इंडो पैसेफिक क्षेत्र में दोनों देशों के रिश्तों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इसे लेकर हमारे विचार एक समान हैं। 

क्वाड मीटिंग में यूक्रेन के मुद्दे पर भी हुई बात

विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस मीटिंग में दोनों नेताओं ने कारोबार, निवेश, टेक्नोलॉजी, डिफेंस और जनसंपर्क को लेकर बात की। इस बीच क्वाड मीटिंग में जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा कि यूक्रेन के हालातों पर क्वाड देशों की साझा चिंता है और इसमें भारत भी शामिल है।

किशिदा ने कहा, ‘चारों नेताओं ने यूक्रेन में जारी युद्ध के इंडो पैसेफिक क्षेत्र में प्रभाव को लेकर बात की। भारत समेत सभी देशों ने यूक्रेन के हालातों को लेकर चिंता जाहिर की है। हमने किसी भी देश की संप्रभुता, एकात्मता को बरकरार रखने का समर्थन किया है।’

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *