भिलाई [न्यूज़ टी 20] स्कूल फीस नहीं देने पर टीचर ने पांचवीं क्लास की स्टूडेंट का हाथ तोड़ दिया। टीचर ने बच्ची को छुट्टी होने पर रोक लिया और जोर से हाथ मरोड़ दिया। बच्ची चिल्लाई तो उसे जमीन पर गिरा दिया। मामला जयपुर के मुहाना इलाके का है।
पिता बादल ने बताया कि उसकी 10 साल की बेटी शिवानी पांचाल ब्लू रिवर एकेडमी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में हाल में ही उन्होंने फीस जमा कराई थी, लेकिन तीन माह की फीस पेंडिंग चल रही थी। आए दिन स्कूल की ओर से बच्ची को परेशान किया जा रहा था।
सुबह जब बच्ची स्कूल गई तो टीचर कमलेश देवी ने बच्ची को स्कूल में रोका, फीस को लेकर उस पर हाथ उठाया और जोर से उसका हाथ मरोड़ दिया, जिससे हाथ की हड्डी टूट गई। बच्ची दर्द से चिल्लाई तो उसे जमीन पर गिरा दिया गया।
बच्ची की तबीयत खराब हुई तो टीचर ने घरवालों को स्कूल बुलाया। परिजनों ने बच्ची की हालत देखी और पूछा तो टीचर ने अभद्रता की व उन्हें वहां से भगा दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
पेट्रोल पंप पर काम करता हूं, कहा था दे दूंगा फीस
बच्ची के पिता बादल ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर काम करता है, उसके पास जो पैसा आया था उससे वह फीस जमा करवा चुका है। तीन माह की फीस अभी बाकी थी। स्कूल में बोल दिया था कि जल्द पैसा दे दिया जाएगा,
लेकिन टीचर ने तो बच्ची का ही हाथ तोड़ दिया। स्कूल प्रशासन ने बच्ची के साथ गलत किया है। वह कानूनी लड़ाई लड़ेगा।