भिलाई [न्यूज़ टी 20] ठंड में लोगों के न नहाने की खबर तो आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन एक ऐसा शख्स है जो एक-दो दिन या महीने नहीं बल्कि कई सालों से नहीं नहाया है. जी हां, यह मामला बिहार के गोपालगंज का है, जहां 62 वर्षीय धर्मदेव राम नाम के शख्स ने पिछले 22 सालों से नहीं नहाया है.
इतना ही नहीं, उसके शरीर से बदबू भी आती है और लोग उसे नहाने के लिए भी कहते हैं, लेकिन वह नहाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. आश्चर्य वाली बात यह है कि वह अभी तक बीमार नहीं पड़ा है.
कोलकाता में एक जूट फैक्ट्री में काम करने वाले धर्मदेव की नौकरी तक चली गई क्योंकि वह नहीं नहाता था, लेकिन इससे उसे फर्क नहीं पड़ा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया. चलिए इस खबर को पढ़ते हैं.
इस वजह से न नहाने की खाई है कसम
मीडिया में आई खबर के मुताबिक, 22 साल से नहीं नहाने वाले धर्मदेव ने न नहाने के लिए एक कसम खाई है, जो कि काफी चौंकाने वाली है. उनकी प्रतिज्ञा सामाजिक स्तर पर है. उन्होंने इस बात की प्रतिज्ञा ली है कि वह तब तक नहीं नहाएंगे जब तक कि महिलाओं के साथ अत्याचार,
जमीन को लेकर विवाद और जीव हत्या खत्म नहीं हो जाती. क्यों रह गए न हैरान? जी हां, धर्मदेव ने कसम खाई है कि समाज से तीनों तरह की समस्या खत्म हो जाने के बाद ही नहाएंगे. वह पिछले 22 सालों से गोपालगंज के ब्रह्मस्थान के करीब रह रहे हैं.
पत्नी और बेटे के निधन पर भी नहीं नहाया
साल 2003 में धर्मदेव की पत्नी माया का निधन हो गया था, और उस वक्त भी उन्होंने स्नान नहीं किया था. इसके बाद दो-दो बेटों की मौत हो गई, लेकिन उन्होंने अपने शरीर पर एक बूंद पानी नहीं डाला.
हालांकि, इस बारे में गांव वालों का कहना है कि वह तंत्र-मंत्र करते हैं, और उन्हें कोई मानसिक बीमारी है. इस वजह से वह न नहाने की कसम खा रखी है. धर्मदेव ने साल 1987 में न नहाने की कसम खाई है.
और उन्होंने 6 महीने तक एक गुरु के साथ समय बिताया. बताते चले कि धर्मदेव भगवान राम की पूजा करते हैं और उन्हें ही अपना आदर्श मानते हैं.