भिलाई [न्यूज़ टी 20] बच्चों के समर वेकेशन चल रहे हैं जिस वजह से लोग अलग-अलग जगहों पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं। अब अगर घूमने जाना है तो आपको ट्रेन टिकट तो बुक करनी ही होगी।

बता दें कि IRCTC ने ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कुछ नए नियम भी पेश किए हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कुछ ही समय पहले ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग (Online Train Ticket Booking) के मौजूदा तरीके में कुछ बदलाव किए हैं।

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अब यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करनी होगी। पहले टिकट बुक करने के लिए यह कदम अनिवार्य नहीं था, लेकिन अब कुछ दिन पहले से इस रूल को जरूरी कर दिया गया है।

जिन यूजर्स ने पिछले कुछ वर्षों में टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट का उपयोग नहीं किया है, उन्हें कुछ कदम से गुजरना होगा। यूजर्स अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबरों को वेरीफाई करने के लिए लॉगिन करने के बाद पॉप अप स्क्रीन प्राप्त होगी।

उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि वे स्क्रीन पर प्रदर्शित ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर की जांच करें और वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी डाल दें।

ई-मेल आईडी और फोन नंबर को वेरिफाई करने का तरीका 

1. सबसे पहले IRCTC पोर्टल पर जाएं। फिर अकाउंट लॉग-इन करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी जिसमें वेरिफिकेशन करना होगा।

2. इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर डालना होगा। अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

3. बता दें कि इस पेज के राइट साइड वेरिफिकेशन तो लेफ्ट साइड एडिट करने का ऑप्शन मौजूद है

4. अगर आप अपना ई-मेल आईडी या नंबर बदलना चाहते हैं तो आप इसे यहां से एडिट कर सकते हैं।

5. सभी जानकारी को ठीक तरह से भरने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आ जाएगा। फिर इस OTP को पोर्टल पर डालें और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें। इसी तरह ई-मेल को भी वेरिफाई करना होगा। 

IRCTC पर ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका 

– वेरिफिकेशन के बाद अपने खाते में लॉग इन करें और ट्रेवल डिटेल्स दर्ज करें।

– आपको सोर्स स्टेशन और गंतव्य का चयन होगा।

– फिर यात्रा की तारीख दर्ज करें और जिस कोच में आप यात्रा करना चाहेंगे। इसके बाद आईआरसीटीसी फिर उसी दिन उस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट तैयार करेगा।

– अब टाइम के हिसाब से उस ट्रेन पर क्लिक करें जिसे आप चुनना चाहते हैं।

– यदि टिकट उपलब्ध हैं, तो आप बस आगे बढ़ सकते हैं और ‘अभी बुक करें’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

– वहां आपको पैसेंजर डिटेल्स डालनी होंगी।

– लास्ट स्टेप में आपको ट्रेवल डिटेल का रीव्यू करना होगा करनी होगी और पेमेंट का तरीका चुनना होगा।

– पेमेंट होने के बाद आपको बुकिंग के दौरान दिए गए फोन नंबर पर अपने टिकटों के बारे में कन्फर्मेशन मिल जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *