भिलाई [न्यूज़ टी 20] चेन्नई: तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक युवती ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक 21 साल की युवती को नहाने का वीडियो को लेकर लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था. युवती गणित विषय में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी.

लड़की ने जान देने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने लिखा था कि एक व्यक्ति ने जानकारी के बिना उसके नहाने का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था और इसका इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था. युवती ने सुसाइड नोट में अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा है,

“मुझे माफ़ कर दो अम्मा, मेरे पास और कोई चारा नहीं है. मुझे एक ऐसे व्यक्ति द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है, जिसने मेरी जानकारी के बिना मेरा नहाते हुए वीडियो बनाया था.’ सुसाइड नोट में आगे लिखा गया है, ‘मेरे पास उससे बचने का और कोई उपाय नहीं है.

मुझे माफ कर दो और मेरे भाई की देखभाल करो. मैं लंबा जीवन जीना चाहता थी लेकिन भगवान ऐसा नहीं चाहते”, युवती के परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह उन्होंने अपनी बेटे के शव को फंदे से लटका हुआ पाया.

अब इस मामले में अन्नामलाई नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ब्लैकमेल करने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. बता दें कि नागपुर में भी आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली है.

छात्र के मोबाइल फोन में मिले सुसाइड नोट में लिखा गया है कि अब वह और जीना नहीं चाहता है. छात्र ने मनकापुर इलाके में अपने घर में रस्सी से लटककर फांसी लगा ली.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *