भिलाई [न्यूज़ टी 20] बर्रा डबल मर्डर के आरोपी सैन्य कर्मी को रविवार रात बर्रा पुलिस कानपुर लेकर पहुंच गई। आखिर तीन दिन की जद्दोजहद के बाद बर्रा पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर सकी। तब जाकर मुंबई में सैन्य अफसरों ने डबल मर्डर के मास्टर माइंड सैन्य कर्मी राहुल को बर्रा पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस सोमवार को पूछताछ करने के बाद जेल भेजेगी।
अब कानपुर पुलिस राहुल से करेगी हत्याकांड को लेकर पूछताछ
बर्रा में दंपति हत्याकांड का मास्टर माइंड सैन्यकर्मी राहुल उत्तम को कानपुर पुलिस ने मुंबई में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। टीम ने आर्मी बेस से हैंडओवर के बाद अरेस्ट वारंट मुंबई कोर्ट में दाखिल किया। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपित को कस्टडी में ले लिया।
रविवार रात 1 बजे बर्रा थाने की पुलिस उसे लेकर कानपुर पहुंच गई। हत्याकांड में राहुल के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद उसे सेना की यूनिट में हाउस अरेस्ट कर लिया गया था। पुलिस की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद सैन्य कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस की लापरवाही से चार दिन बाद आरोपी कानपुर पहुंचा
हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस की घोर लापरवाही के चलते डबल मर्डर का मास्टर माइंड सैन्य कर्मी राहुल उत्तम चार दिन बाद कानपुर पहुंच सका। एडीसीपी मनीष सोनकर ने बगैर कागजी कार्रवाई पूरी किए हत्याकांड का खुलासा करने
के बाद कानपुर से दरोगा प्रमोद, जमाल व एक सिपाही को मुंबई से राहुल को अरेस्ट करने के लिए भेज दिया था। वहां मिलिट्री के अफसरों ने बिना अरेस्ट वारंट राहुल को सौंपने से इनकार कर दिया था।
शुक्रवार शाम सात बजे यहां से अरेस्ट वारंट मेल किया गया। शनिवार शाम को कागजी कार्रवाई पूरी हो सकी। इसके बाद उसे कानपुर पुलिस के हवाले किया गया।
ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर आया डबल मर्डर का मास्टर माइंड
सेना ने शनिवार दोपहर 1:06 पर राहुल को हैंडओवर किया। टीम ने मुंबई के सरकारी अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया। इस दौरान आर्मी के दो अफसर भी मौजूद रहे। हॉस्पिटल से मेडिकल रिपोर्ट लेने के बाद टीम ने राहुल को
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर-37 एस्परेड मुंबई के सामने पेश किया। ट्रांजिट रिमांड की अर्जी लगाई गई। दोपहर लगभग 3:45 बजे कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली और राहुल को पुलिस कस्टडी में दे दिया गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर कानपुर रवाना हो सकी।