भिलाई [न्यूज़ टी 20] जबलपुर / संतोष वंशकार अपना काम खत्म कर घर वापस लौट रहा था, तभी उसके दोस्तों ने उसे साथ चलने के लिए कहा और इसके बाद संतोष अपने दोस्त के घर में आया, जहां पहले से ही उसके चार पांच अन्य साथी शराब पी रहे थे। उनके साथ बैठकर संतोष वंशकार भी शराब पीने लगा।

इस दौरान किसी बात पर विवाद होने पर दोस्तों ने पत्थर पटक कर संतोष की हत्या कर दी। दिनदहाड़े की गई इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग अपने घरों में बंद हो गए। इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष के परिजनों को सूचना दी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है और संतोष के उन दोस्तों की तलाश कर रही है जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। एएसपी प्रदीप कुमार शेंडे ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलिया में उपसरपंच के चुनाव के बाद दो पक्षों में भारी विवाद हो गया। इस दौरान जमकर रॉड- डंडे और लात- घूंसे चले। जिससे करीब 7 लोग घायल हो गए। घायलों में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समेत एक महिला भी शामिल है।

आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए कटंगी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष के अनुसार उपसरपंच के चुनाव के बाद गांव के सरपंच, उपसरपंच और उनके समर्थक लोग गांव में बाजे गाजे के साथ पटाखे फोड़ रहे थे।

उसी वक्त गांव की ही स्कूटी सवार एक युवती वहां से निकली और फटाखे की धमक से वह स्कूटी समेत गिर गई। इस बात को देख जब गांव वालों ने विरोध करते हुए पटाखे फोड़ने के लिए मना किया,

तो वर्तमान सरपंच और उपसरपंच के समर्थकों ने रॉड डंडे से मौके पर उपस्थित गांव के लोगों पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *