भिलाई [न्यूज़ टी 20] दुनिया में कई सीरियल किलर्स की कहानी आपने सुनी होगी, जिन्होंने अपने पागलपन के कारण कई मासूमों की जान ले ली हो. ऐसी ही कहानी है एक महारानी की. ये महारानी वहशी होने के साथ-साथ एक खूंखार सीरियल किलर भी रही थीं. ये वहशी महारानी कुंवारी युवतियों को मारकर उनके खून से नहाया करती थीं. (सभी फोटो- AP आर्काइव)
इस महारानी का नाम एलिजाबेथ बाथरी था. एलिजाबेथ बाथरी हंगरी साम्राज्य के एक अमीर घराने से थीं. उनकी शादी फेरेंक नैडेस्डी नाम के शख्स से हुई थी, जो तुर्कों के खिलाफ युद्ध में हंगरी के राष्ट्रीय हीरो थे.
बताया जाता है कि एलिजाबेथ अपने पति के सामने भी लड़कियों का शिकार करती थीं. वर्ष 1585 से 1610 के दौरान बाथरी ने 650 से भी ज्यादा कुंवारी लड़कियों की हत्या की थी और उनके खून से नहाया था. ऐसा वो इसलिए करती थीं, ताकि ताऊम्र जवान रह सके.
महारानी एलिजाबेथ लड़कियों को मारने के बाद भी चुप नहीं बैठती थीं, बल्कि उनके साथ बर्बरता और दरिंदगी करने से बाज नहीं आती थीं. कई रिपोर्टों के अनुसार, वह मरी हुई युवतियों के शरीर के मांस को अपने दांतों से काटकर निकाल लिया करती थीं, इस भयानक अपराध में उसके 3 नौकर भी उसका साथ दिया करते थे.
खबर के मुताबिक, एक ऊंचे रसूख वाली महिला होने के कारण वो आसपास के गांवों की गरीब लड़कियों को अपने महल में बुलाकर अच्छे पैसों पर काम करने का लालच दिया करती थीं, लेकिन लड़कियां जैसे ही महल में प्रवेश करती थी, तो वो उन्हें अपने चंगुल में फंसा लिया करती थीं. फिर यातनाएं देकर मौत की नींद सुला देती थीं.
जब हंगरी के राजा को जब इस बात का पता चला, तो उन्होंने इस मामले की जांच शुरू करवाई. इस मामले को लेकर जब जांचकर्ता वहशी महारानी के महल में पहुंचे, तो वहां का हाल देखकर सब हैरान रह गए. कहा जाता है कि महारानी ने इन लोगों की भी हत्या कर दी थी.