रायगढ़ से श्याम भोजवानी
भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायगढ़ । चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक लड़का ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में अलग-अलग प्रकार के मोबाइल रखा है जिसे मुसाफिरों को काफी सस्ते दामों में खरीदने बोल रहा है ।
मुखबिर सूचना पर चोरी की मोबाइल रखे होने के संदेह पर चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी के हमराह स्टाफ ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड रवाना किए । ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में पुलिस को देख कर मोबाइल बेचने वाला लड़का हाथ में रखे थैला पर मोबाइल समेट कर भागने लगा
जिसे आरक्षकों ने दौड़ाकर पकड़े । संदेही का थैला चेक करने पर पांच अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन मिला । संदेही को पुलिस सहायता केंद्र ट्रांसपोर्ट नगर लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश डेविड उर्फ पतालू पिता रामचरण डेविड उम्र 20 वर्ष निवासी कबीर चौक डिपापारा चौकी
जूटमिल का रहने वाला बताया और अपने पास रखे मोबाइल को जूटमिल उड़ीसा रोड एवं ट्रांसपोर्ट नगर में रात के समय खड़ी ट्रकों से चोरी करना बताया। आरोपी डेविड उर्फ पतालू बताया कि वह रात के समय
सुनसान में खडे ट्रकों पर नजर रखकर ड्राइवर के सो जाने का इंतजार करता था और चार्ज में लगे मोबाइल को बड़ी आसानी से चोरी कर लेता था । आरोपी के कब्जे से एक ओप्पो, एक विवो, एक रेडमी, 2 सैमसंग कुल 5 नग मोबाइल कीमती ₹35,000 का जब्त कर आरोपी पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की
कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । चौकी प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में कार्यवाही में प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक धनुर्जय बेहरा, विनय तिवारी, बनारसी सिदार तथा शशि भूषण साहू शामिल थे ।