भिलाई [न्यूज़ टी 20] राजनांदगांव। तुमड़ीबोड़ पुलिस व साइबर सेल की टीम ने जुए की फड़ में दबिश दी है। जहां से 50 हजार 110 रुपए नगद के साथ 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन और ताशपत्ती भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि ग्राम ओड़ारबांध के गोधना जंगल में जुए की फड़ जमे होने की सूचना मिली।
इसके बाद साइबर सेल और तुमड़ीबोड़ की टीम ने बुधवार देर शाम संयुक्त रुप से मौके पर छापेमारी की। जहां से जुआ खेलते रविंद्र यदु, मोहन देवांगन, सतीश राव, शैलेंद्र कुमार, राजेश भट्ट, विकास कुमार, भीम सिंह, उत्तम साहू और लीलाधर वर्मा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से 50 हजार 110 रुपए जब्त किय गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल लंबे समय से इलाके में जुए की फड़ जम रही थी, लेकिन शिकायतों के बाद पुलिस टीम मौके पर दबिश नहीं दे रही थी। इसी के चलते बुधवार शाम साइबर सेल को मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है।