
भिलाई [न्यूज़ टी 20] पिछले हफ्ते भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वो भारत विरोधी नहीं हैं। इमरान खान ने कहा- ना मैं भारत विरोधी हूं,
ना अमेरिका विरोधी हूं ना मैं किसी और देश के खिलाफ हूं। मैं हर देश से आपसी सम्मान के साथ दोस्ताना संबंध रखना चाहता हूं। पाकिस्तान के अखबार द डॉन में छपी खबर के मुताबिक इमरान खान ने कहा- मैं किसी देश के खिलाफ नहीं हूं।

ना मैं भारत विरोधी हूं ना मैं अमेरिका विरोधी हूं। हां, हम एक दूसरे की राजनीति के खिलाफ जरूर हो सकते हैं। मैं चाहता हूं कि इनके साथ दोस्ती रहे लेकिन सम्मान के साथ।
अपने राजनीतिक करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे इमरान खान इससे पहले मुखर तौर पर भारत की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों जरूर इमरान खान का भारत सरकार के प्रति प्रेम उमड़ा है।
इमरान खान ने मंच से भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा था- अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत ने रूस से बड़े पैमाने पर कच्चा तेल खरीदा और लगातार खरीद भी रहा है।
सिर्फ इमरान खान के नहीं बल्कि पाक सेना प्रमुख के भी भारत के प्रति तेवर ढीले पड़े हैं। पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पिछले हफ्ते कहा था कि अगर भारत चाहे तो वो भारत के साथ कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत और हर तरह का व्यापार पूरी तरह बंद है।
साल 2019 में भारत ने जैसे ही जम्मू-कश्मीर से स्पेशल स्टेटस छीनकर उसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया तब से पाकिस्तान और ज्यादा बेचैन है। भारत ने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर बातचीत करनी है तो आतकंवाद पूरी तरह बंद करना पड़ेगा।
