बिलासपुर। बिलासपुर में हमेशा ही विवादों से घिरे रहने वाले कांग्रेस नेता अकबर खान और तैयब हुसैन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सरकंडा चांटीडीह निवासी रज्जब अली नाम के व्यक्ति की लाश उनके घर के बाहर पेड़ पर झूलती मिली।
मृतक के बेटे हमाम अली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “रपटा चौक के पास 368/1 खसरा नंबर की उनकी पुश्तैनी जमीन है, जिस पर कांग्रेस नेता अकबर खान और तैयब हुसैन अवैध तरीके से कब्ज़ा करना चाहते हैं। हमारी दुकान तुड़वाने और हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने के लिए ये लोग मेरे पिता पर लगातार दबाव बना रहे थे। तैयब हुसैन आए दिन गुंडे बुलवाकर हो हल्ला करवाता था। इन लोगों से तंग आकर ही मेरे पिता ने अपनी जान दे दी। मेरे पिता की मौत के जिम्मेदार यही लोग हैं।
ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले तालापारा निवासी एक युवक ने भी इसी तरह फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। उस युवक के पिता ने भी अकबर खान और तैयब हुसैन समेत कई लोगों के खिलाफ़ पुलिस में लिखित शिकायत की हुई है कि उनके बेटे ने भी इन्ही लोगो की मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त हो कर अपनी जान दी है।