भिलाई [न्यूज़ टी 20] Urfi Javed Real Life Struggle: उर्फी जावेद एक ऐसी हसीना हैं जो आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं. उर्फी के अटपटे कपड़े अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं लेकिन हाल ही मे उर्फी ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक राज से पर्दा उठाया, जिसे जानकर उनके फैंस को काफी हैरानी हो रही है.
उर्फी ने बताया कि वो एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया, जब उनके सिर पर बहुत सारा कर्ज था और वो हर तरह के रोल करने के लिए तैयार हो गई थीं. भले ही उर्फी जावेद अपने नए और अजीबो गरीब फैशन से हर किसी को हैरान कर देती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं.
पैसे देकर मीडिया बुलाने का आरोप –
उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े स्ट्रगल के बारे में बताया है . हाल ही में उर्फी जावेद ने इंटरव्यू दिया और इसमें सिद्धार्थ ने उर्फी से पूछा कि उन पर आरोप है कि वह मीडिया को पैसे देकर बुलाती हैं. इसका जवाब देते हुए उर्फी ने कहा कि क्या मैं काइली जेनर हूं? कहां से आया पैसा? क्या मैं अंबानी की बेटी हूं? कभी लोग कहते हैं,
कि मेरे पास पैसे नहीं हैं कपड़े पहनने के लिए. वहीं, दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं कि मैं पैसे देती हूं? आपको क्या लगता है कि कहां से मेरे पास पैसा आ रहा है? देखो मुझे. क्या आप लोगों को सच में लगता है कि मैं किसी को पैसे देकर मुझे कवर करने के लिए कहूंगी?
आठ साल तक झेली आर्थिक तंगी –
उर्फी ने आगे बताया कि मैं पिछले 8 साल से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. जब मैं ‘बिग बॉस’ में आई थी तो पैसे उधार लेकर गई थी. वहां जो भी कपड़े मैंने पहने थे वो सब उधार के थे. जब मैं ‘बिग बॉस’ से बाहर आई तो मेरे ऊपर काफी कर्जा था. शो में मैं केवल एक हफ्ते थी. उसमें भी मैंने कुछ ज्यादा पैसे नहीं कमाए. इसलिए अब जब मैं कुछ करके पैसे कमा रहीं हूं तो मैं सोचती हूं कि क्यों ना खुद को उसी में माहिर करूं और उससे और पैसे कमाऊं.
15 सीरियल्स में किया काम –
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब मैं मुंबई तो आठ साल छोटे-छोटे काम करके ही गुजारा किया. जो भी काम मिलता था कर लेती थी. बिना मन के भी मैंने काम किया है. 15 सीरियल्स में काम किया लेकिन किसी से भी मुझे सफलता नहीं मिली. मैंने 2500 रुपये से शुरुआत की थी, और आखिरी बार एक वेब सीरीज में काम किया था, जिसके लिए मुझे महज 18 हजार रुपये मिले थे.