भिलाई[न्यूज़ टी 20] मुंबई / एचडीएफसी बैंक ने पहली तिमाही के समाप्ति पर अपना ऑपरेशनल परफॉर्मेंस अपडेट जारी किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जून तिमाही में बैंक का एडवांस 21.5 फीसदी बढ़ा है. यह सालाना आधार पर 11.48 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 13.95 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है.

31 मार्च 2022 के 13.68 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 1.9 फीसदी की ग्रोथ है.एचडीएफसी बैंक की जमा राशि  30 जून, 2022 तक लगभग ₹16.05 लाख करोड़ थी. 30 जून, 2021 तक ₹13.45 लाख करोड़ से लगभग 19.3% की वृद्धि है और 31 मार्च-22 तक ₹15.59 लाख करोड़ से लगभग 2.9% की वृद्धि है.

रिटेल डिपोजिट बढ़ा

खुदरा जमा 30 जून, 2021 के बाद लगभग 18.5 प्रतिशत और 31 मार्च, 2022 के बाद लगभग 3.5% बढ़ा है.  थोक जमा में 30 जून, 2021 के बाद  22.5% और 31 मार्च, 2022 के बाद लगभग 0.5% बढ़ा है. 30 जून, 2022 तक बैंक का CASA (चालू खाता बचत खाता) जमा लगभग 7,345 अरब रुपए था.

यह 30 जून, 2021 के स्तर 6,118 अरब रुपए से लगभग 20.1% अधिक था. वहीं , तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 7,510 अरब रुपए से लगभग 2% कम था.

इसके अलावा, बैंक का CASA अनुपात 30 जून, 2022 तक बढ़कर लगभग 46% हो गया जबकि 30 जून, 2021 को यह 45.5% था. हालांकि 31 मार्च 2022 के 48.2 फीसदी के मुकाबले कम है.

लोन
30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान, बैंक ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC) के साथ होम लोन व्यवस्था के तहत डायरेक्ट असाइनमेंट रूट के माध्यम से कुल 95.33 अरब रुपए का लोन खरीदा है

मर्जर की प्रक्रिया आगे बढ़ रही

इस बीच, एचडीएफसी बैंक और पैरेंट एचडीएफसी विलय की प्रक्रिया के करीब पहुंच गए. इस विलय को अब शेयर बाजार से भी मंजूरी मिल गई है.  कंपनियों को 2 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों, बीएसई और एनएसई से ‘ऑब्जर्वेशन लेटर’ प्राप्त हुए.

इससे पहले चार अप्रैल को देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय का फैसला लिया गया था. करीब 40 अरब डॉलर के इस अधिग्रहण सौदे से वित्तीय सेवा क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी अस्तित्व में आएगी. प्रस्तावित इकाई का कम्बाइंड एसेट बेस लगभग 18 लाख करोड़ रुपये होगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *