भिलाई [न्यूज़ टी 20] इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शहबाज शरीफ का युग शुरू हो गया है. वे पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री घोषित किए जा चुके हैं. इमरान सरकार की विदाई हो गई है. लेकिन इस सब के बीच एक ऐसी घटना भी हुई है जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है.

ये घटना भी पाकिस्तान के उस संसद में हुई है जिसने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नियुक्त किया. पाक संसद में जब सभी हंसने लगे… अब हुआ ये कि जब पाकिस्तानी संसद में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी,

तब इमरान खान की पार्टी के सभी सांसद कार्यवाही को बॉयकाट कर वहां से चले गए थे. वहीं कुर्सी पर बैठे डिप्टी स्पीकर भी इस्तीफे के ऐलान के बाद वहां से चलते बने.

उस समय चेयर की जिम्मेदारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PMLN) के सीनियर सांसद अयाज सादिक ने संभाल ली. इसके बाद जब उन्होंने शहबाज शरीफ को नया पीएम नियुक्त करने के लिए अपना ऑर्डर पढ़ना शुरू किया, उन्होंने बड़ी चूक कर दी.

वे बोले- मैं मियां मोहम्मद नवाज शरीफ को….उनका इतना कहते ही पूरा सदन हंसने लगा. खुद शहबाज शरीफ भी खड़े होकर मुस्कुराने लगे. अब गलती ये हुई कि स्पीकर को नाम शहबाज शरीफ का लेना था,

लेकिन उन्होंने लंदन में बैठे पूर्व पीएम नवाज शरीफ के नाम का ऐलान कर दिया. जैसे ही आदिक को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत माफी भी मांगी और नवाज शरीफ के प्रति अपने सम्मान को भी जाहिर कर दिया.

उन्होंने कहा कि मेरे दिल में मियां मोहम्मद नवाज शरीफ बसे हुए हैं. 23वें पीएम बने शहबाज शरीफ वैसे अब शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिए गए हैं. उन्होंने पीएम बनते ही भारत और कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है.

उन्होंने कहा है कि शहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तीरीके से समाधान नहीं निकल जाता,

ये संभव नहीं है. हम कश्मीरी लोगों को उनके हाथ पर नहीं छोड़ सकते हैं. कूटनीतिक तौर पर हम कश्मीरी लोगों को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *