भिलाई /रायपुर(न्यूज़ टी 20 )। ❤️?अचानकमार एवं सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व को मुख्यमंत्री ने सौंपे 12 हज़ार 500हेक्टेयर वन क्षेत्र का अधिकार,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी पहल करते हुए अचानकमार और सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व में कोर व बफर क्षेत्र में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत 10 ग्राम सभाओं के सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रक सौंपे।इसमें उक्त दोनों रिज़र्व की 5–5 ग्राम सभाएं शामिल हैं।अचानकमार रिज़र्व से फूलसिंह बैगा,आनन्द एक्का,तितरु सिंह मरावी,दिहरण टेकाम,मानसिंह बैगा,मंगलसिंह एक्का,अघन सिंह मरावी,नवल प्रजापति,फिरतुराम बैगा,संतोष मरावी आदि ने मुख्यमंत्री से वन अधिकार पत्रक हासिल किए।इसी तरह सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व में एक साथ वन संसाधनोँ के परीक्षण,संवर्धन,परिरक्षण और प्रबंधन के निर्णय लिए गए।सीतानदी से आए ज़िला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, रमेशकुमार नेताम आदि ने महुआ की माला पहनाकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया,साथ ही शहद भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुल 12,527,548 हेक्टेयर वन क्षेत्रफल के सामुदायिक वन संसाधन अधिकार देकर टाइगर रिजर्व की ग्राम सभाओं को अपने वन क्षेत्र की सुरक्षा,संरक्षण,संवर्धन, प्रबंधन का अधिकार दिया गया।

❤️?कामनवेल्थ गेम्स में छत्तीसगढ़ की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी मिलीं सीएम से,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में गुण्डाधुर और शहीद कौशल यादव खेल पुरस्कार से सम्मानित एवं कामनवेल्थ गेम्स में भाग लेकर सिल्वर मैडल जीतकर लौटीं बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास-कार्यालय में मुलाकात की।इस मौक़े पर आकर्षी ने बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों के हस्ताक्षरों की शर्ट भेंट की।मुख्यमंत्री ने आकर्षी को स्नेह आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव व आकर्षी के साथ डॉ संजीव कश्यप भी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि आकर्षी कश्यप छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग में चेम्पियन भी है।सबसे बड़ी बात यह है कि आकर्षी ने इस वर्ष 2022 में बर्किंघम(लंदन)में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय बैडमिंटन टीम को टीम चेम्पियनशिप में मिले सिल्वर मैडल जीतकर गेम्स में छत्तीसगढ़ से शामिल होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी ने अनेक खेलों में हिस्सा लिया और नेशनल सीनियर वर्ग में विजेता बहु हैं एवं भारतीय टीम की सदस्य रहीं और अब आकर्षी को वर्ष 2024-2028 के ओलिम्पिक टीम में भी शामिल किया गया है।मुख्यमंत्री ने आकर्षी की बैडमिंटन में हासिल उपलब्धियों को देखते हुए प्रोत्साहित करने राज्य सरकार की ओर से शासकीय सेवा में लिए जाने के प्रति भी आश्वस्त किया है।

?❤️नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री ने गोधन न्याय योजना को किसानों के लिए हितकारी बताया,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की बात का ज़िक्र नीति आयोग की गवर्निंग कौंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करते हुए कहा कि किसानों के हित में गोधन न्याय योजना बहुत अच्छी है।गोबर से तैयार वर्मी कम्पोस्ट खेतों की उर्वरकता(उत्पादकता)बढाने में भी बहुत सहायक है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ शामिल हुए,जिनमें शिवराज सिंह चौहान(मध्य प्रदेश),ममता बनर्जी(पश्चिम बंगाल),अशोक गहलोत(राजस्थान),भगवंत मान(पंजाब) भी शामिल हुए।

❤️?मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन स्कीम के 17 हज़ार करोड़ मांगे,,,
हमर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग कौंसिल की बैठक में शामिल हुए। बैठक में भूपेश बघेल ने पुरानी पेंशन स्कीम के 17 हज़ार करोड़ वापस करने की मांग करते हुए कोयला सहित मुख्य खनिजों की रॉयल्टी दर में संशोधन करने की मांग की।इसके साथ ही उन्होंने नक्सल-उन्मूलन के लिए तैनात सीआरपीएफ पर व्यय किए गए 12 हज़ार करोड़ की क्षतिपूर्ति की भी मांग की।उन्होंने कहा कि राज्यों पर संसाधनों का दबाव बढ़ा है इसलिए केंद्रीय कर में राज्यों की हिस्सेदारी बढाने की ज़रूरत है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जीएसटी कर-प्रणाली से राज्यों को राजस्व की हानि हुई है,इसलिए जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान जून 2022 के बाद भी आगामी 5 वर्षों के लिए जारी रखने का अनुरोध किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगे कहा कि शहरों के निकट बसे ग्रामीण क्षेत्रों और 20 हज़ार से कम आबादी के शहरों में मनरेगा लागू करने की मांग की।

❤️?अपेक्स बैंक पर रिज़र्व बैंक ने लगाया 25 लाख का जुर्माना,,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ में सहकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक “अपेक्स बैंक” अपने ग्राहकों की जोखिम वर्गीकरण की आवधिक समीक्षा की प्रणाली स्थापित करने में विफल रहा,जिस पर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपेक्स बैंक पर 25 लाख का जुर्माना ठोंका है।इसके साथ ही अपेक्स बैंक आरबीआई के निर्देशों का पालन सही तरीके से नहीं कर पाया है।आरबीआई ने बैंक का वैधनिक निरीक्षण बीते 31 मार्च 2020 को किया था।गौरतलब है कि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष कांग्रेस नेता बैजनाथ चंद्राकर हैं।बताते हैं कि आरबीआई ने अपने 03 अगस्त 2022 को जारी आदेश द्वारा छत्तीसगढ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित,बिलासपुर(अपेक्स) पर अपने ग्राहक को जानिए(केवाईसी)निर्देश 2016 के कतिपय प्रावधानों के अनुपालन में विफलता के लिए 25 लाख का जुर्माना लगाया है।आरबीआई की यह कार्रवाई विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है।आरबीआई ने बैक के निरीक्षण के बाद कमियों पर बैंक को नोटिस जारी कर कारण का जवाब मांगा था।जिसके बाद अपेक्स बैंक के उत्तर और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान मौखिक प्रस्तुतियों पर विचार किया गया था,जिस पर आरबीआई ने माना कि अपेक्स बैंक पर आरोप सिद्ध होते हैं।जिस पर दंड लगाना आवश्यक माना गया।

❤️?एकलव्य विद्यालय के छात्रों का जेईई मेंस में सर्वोतकृष्ट प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित,,

हमर छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कोरिया ज़िले के एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जेईई मेंस परीक्षा में सर्वोत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित(वर्चुअल)करते हुए शुभकामनाएं भी दी।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में आदिवासी हितों के लिए बड़ी प्रतिबद्धता से कई प्रमुख योजनाएं प्रारंभ की है।इन सभी का उद्देश्य आदिवासी समाज को मान-सम्मान देने,आदिवासी संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ उनके लिए रोज़गार और न्याय के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराना है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,वन मंत्री मोहम्मद अकबर ,संसदीय सचिव-द्वय शिशुपाल सिंह सोरी व द्वारिकाधीश यादव,अजजा आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी,मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू,अनुसूचित जनजाति के सचिव डी डी सिंह,आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी,प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।

❤️?देश के मशहूर शायर बाकर नकवी फरमाते है,,//”जहां सुकून से इक रात सो सके कोई–मैँ एक उम्र से उस शहर की तलाश में हूँ,,//❤️?

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *