भिलाई [न्यूज़ टी 20] विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से टिप्पणी के बाद अमेरिका ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण पर रोक लगा दी है।

इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने अमेरिकी खरीद एजेंसियों के माध्यम से कोवैक्सीन की आपूर्ति को निलंबित कर दिया था जब उसके निरीक्षकों ने भारत बायोटेक के विनिर्माण संयंत्रों में जीएमपी की कमियों की पहचान की थी।

अमेरिका और कनाडा के लिए कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटेक के साझेदार ओकुजेन इंक की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एफडीए का निर्णय, भारत में कोवैक्सीन विनिर्माण संयंत्रों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की टिप्पणी के बाद,

टीके के परीक्षण में शामिल प्रतिभागियों को खुराक देने में स्वैच्छिक रूप से अस्थायी रोक लगाने के अमेरिकी कंपनी के निर्णय पर आधारित है।

ओकुजेन ने 12 अप्रैल को कहा, ‘यह ओसीयू-002 के प्रतिभागियों को टीका लगाने से स्वेच्छा से अस्थायी रोक लगाने के कंपनी के निर्णय का परिणाम है,

जबकि वह भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) विनिर्माण इकाई के निरीक्षण के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिए गए बयानों का आकलन कर रहा है।’

सूत्रों ने कहा था कि शहर स्थित कंपनी ने हालांकि कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र की किसी एजेंसी को कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति नहीं की है

और निलंबन का कोई प्रभाव महसूस नहीं किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि वह किसी भी सवाल का समाधान करने के लिए एफडीए के साथ काम करेगी। 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *