भिलाई [न्यूज़ टी 20] न्यू आरलियन्स : अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है एनबीसी न्यूज ने स्थानीय पुलिस के हवाले से लिखा है कि न्यू आरलियन्स में एक हाई स्कूल स्नातक समारोह के दौरान स्कूल के बाहर तीन लोगों को गोली मार दी गई.

इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग गभीर रूप से घायल हो गए गोलीबारी की घटना मंगलवार की सुबह 1145 की है एनबीसी न्यूज ने न्यू आरलियन्स पुलिस के हवाले से बताया

कि गोलीबारी जेवियर विश्वविद्यालय के कैंपस के दीक्षांत समारोह केंद्र के बाहर हुई इस दौरान मॉरिस जेफ हाई स्कूल के स्नातक छात्र एकत्रित हुए थे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यू आरलियन्स पुलिस ने बताया है

कि मारिस जेफ हाई स्कूल में स्नातक समारोह के बाद जेवियर यूनिवर्सिटी की पार्किंग में किसी बात को लेकर दो महिलाओं के बीच बहस शुरू हो गई
इसके बाद आरोपित ने गोलीबारी कर दी

इस गोलीबारी में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक घायल के कंधे में गोली लगी है जबकि दूसरे व्यक्ति के पैर में गोली लगी है

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से लिखा है कि पुलिस के अनुसार लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में एक हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी के बाहर तीन लोगों को गोली मार दी गई है

वहीं इस गोलीबारी की घटना से संबंधित एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है बता दें कि इस घटना से पूर्व अमेरिका के टेक्सास के उवाल्डे के राब एलीमेंट्री स्कूल में सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई थी,

जिसमें 19 बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हथियारों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कड़ा संदेश दिया था.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि ऐसी गोलीबारी न हो इसके लिए “उचित और समझदार” नीति बनाने की जरूरत है. मंगलवार रात वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए,

हैरिस ने कहा, “हर बार इस तरह की त्रासदी होती है, हमारा दिल टूट जाता है … और फिर भी ऐसा होता रहता है.’ अमेरिकी मीडिया के मुताबिक साल 2022 में अब तक 30 स्कूलों में गोलीबारी की घटना हो चुकी है.

इसके चलते अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए है. फरवरी 2018 में फ्लोरिडा के पार्कलैंड में मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल की शूटिंग के बाद से टेक्सास में ये सबसे बड़ी घटना है.

उस वक्त 18 लोगों को निशाना बनाया गया था. साल 2012 में न्यूटाउन के कनेक्टिकट एलीमेंट्री स्कूल में एक बंदूकधारी ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *