
महासमुंद: पिथौरा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला युवक अमित चौधरी 25 जुलाई की शाम से रहस्यमयी तरीके से लापता है। अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब रविवार को जंगल में उसकी बाइक जली हुई हालत में बरामद हुई। यह बरामदगी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है, जिससे परिवार बेहद परेशान है।
आखिरी बार बस स्टैंड के पास देखा गया था
परिजनों के अनुसार, 24-25 जुलाई की दरम्यानी रात करीब 6 बजे अमित घर से निकला था। उसे अंतिम बार पिथौरा बस स्टैंड के पास एक होटल में देखा गया था। रात 1 बजे के बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया, और उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका।

गुमशुदगी दर्ज, पुलिस कर रही जांच
युवक के छोटे भाई अमन चौधरी ने 25 जुलाई की रात 6 बजे थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की।
27 जुलाई (रविवार) को पुलिस को सूचना मिली कि पीलवापाली के जंगल में एक जली हुई बाइक पड़ी है। जांच में पुष्टि हुई कि यह अमित चौधरी की बाइक है।
फॉरेंसिक जांच शुरू, साजिश की आशंका
थाना प्रभारी टी. उमेश वर्मा ने बताया कि बाइक की हालत बेहद संदिग्ध है और इसे जानबूझकर जलाए जाने की आशंका है। बाइक को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों और संभावित साजिश का खुलासा किया जा सके।
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
बाइक के जलने और युवक की लापता स्थिति को देखते हुए परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी तनाव का माहौल है।
