दुर्ग। चलती ट्रेन में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. गोदिया इंटरसिटी ट्रेन के टॉयलेट में भिलाई युवक ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उस समय सामने आई, जब ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने टॉयलेट के अंदर युवक का शव लटका हुआ देखा. जिसके बाद महिला ने घटना की सूचना जीआरपी को दी. युवक के शव को गोंदिया रेलवे स्टेशन पर उतारकर परिजनों को खबर दी गई और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.
सुसाइड से पहले भेजे 19 वॉयस मैसेज
वहीं इस पूरे मामले मृतक के परिजनों का आरोप है कि गर्लफ्रैंड उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते उसने ऐसा किया है. भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक युवक ने फांसी सिर्फ इसलिए लगाई कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसकी फिलिंग को नहीं समझा और उससे इतना मेंटली ट्रार्चर किया कि उसने अपनी जान ही दे दी. सुसाइड करने से पहले मृतक जगबंधु उर्फ जग्गू ने अपने दोस्त को रो-रो कर हाल-ए दिल बयां करने पूरे 19 वायस मेसेज भी भेजे.
जिसमें अपने प्यार, प्रेमिका की बेवफाई, अपनी गलती और मिल रही मानसिक प्रताड़ना को बताया है. साथ ही इसमें प्रेमिका, उसकी बहन, और उसकी एक सहेली सहित मंगेतर की वजह से आत्महत्या करने की भी बात कही है. इस पूरे मामले में घरवालों का कहना है कि उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जाए.
लंबे समय से रिलेशनशिप में था युवक
मृतक के मामा जगन्नाथ दलाई ने बताया कि 28 साल का जगबंधू साहू उर्फ जग्गू एक लड़की से प्यार करता था. वो उसके साथ शादी करना चाहता था. दोनों करीब कई साल से रिलेशनशिप में थे. इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह फिक्स कर दी. इसके बाद लड़की जग्गू और अपने होने वाले पति दोनों से रिलेशन रखे हुए थी. जब ये बात जग्गू को पता चली तो उसने लड़की से संबंध तोड़ दिया, और लड़की के मंगेतर भी पीछे हट गया.
जिसके बाद लड़की जग्गू से शादी करने की जिद में अड़ गई. लड़की जग्गू को ब्लैकमेल कर रही थी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो पुलिस में एफआईआर कर देगी और उसकी जिंदगी खराब कर देगी. लड़की ने कुछ दिन पहले घर में जाकर भी हंगामा किया था. जग्गू काफी दबाव में आ गया था.
घरवालों ने बताया कि जग्गू पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और 3 दिसंबर को उसका एग्जाम भी था. इसी का फायदा उठाकर लड़की उसके नाम पर एफआईआर कराने की धमकी दे रही थी, ताकि वह परीक्षा में शामिल न हो सकें. इधर 22 नवंबर की रात जब जग्गू अपने दोस्तों के संग एक शादी समारोह में गया था.
तभी लड़की और उसके मंगेतर का फोन आया और उनसे बात करने के बाद अपने भाई को गाड़ी की चाबी और मोबाइल देकर कही चला गया. जब दोस्तों और भाई के ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला तो इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई. लेकिन अगले ही दिन सुबह उसके मौत की खबर आई. वहीं दुर्ग पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद मामले की जांच करेगी