
खरोरा रोड पर आतिशबाजी से मचा हंगामा
रायपुर। खरोरा रोड पर देर रात हुई आतिशबाजी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सभी युवक घटना के बाद से फरार
सूत्रों के अनुसार, घटना में शामिल सभी युवक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

FIR दर्ज, पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों तक जल्द पहुँचा जा सके।
नागरिकों से सहयोग की अपील
प्रशासन ने अपील की है कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद मिल सके।
