दुर्ग. जिले के इंडस्ट्रियल एरिया रसमड़ा क्षेत्र में अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. रसमड़ा के पास गनियारी गांव के तालाब में स्थित सतबहनिया मंदिर के पास हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया था, लेकिन शव पूरी तरह जल नहीं पाया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, दुर्ग रसमड़ा के पास गनियारी गांव के तालाब में एक अधजली लाश को कुछ ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद गांव भर में यह चर्चा का विषय हो गया कि आखिर यह शव किसका है ? इसकी सूचना लोगों ने पुलगांव पुलिस दी. मौके पर डायल 112 और अंजोरा चौकी की पुलिस पहुंची, जिसको देखने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि, यह किसी व्यक्ति का अधजला शव है. शव को जलाने की कोशिश की गई पहले तो मृतक के साथ जमकर मारपीट की गई फिर कुछ हथियारों से उसके ऊपर वार किए गए. जब इतने से भी हत्यारों का मन नहीं माना तो उन्होंने हत्या करने के बाद शव की पहचान छुपाने के लिए शव के चहेरे पर कपड़े और लकड़ी रखकर जलाने का प्रयास किया.

बता दें कि, पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तब भी शव में आग लगी हुई थी, जिसे बुझाया गया. फिलहाल मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब आखिर किस हथियार से मृतक की हत्या की गई है, मृतक कौन है ? मृतक को किस पदार्थ से जलाया गया है? इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *