दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के पुरई गांव में एक 36 वर्षीय युवक, द्वारिका सिन्हा, की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के पीछे अवैध संबंध और पुरानी रंजिश का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हत्या की वजह

मृतक की पत्नी ने छोटू नाम के एक व्यक्ति के बड़े भाई के घर पर सिलाई सीखने जाती थी, जिससे दोनों के बीच अवैध संबंधों की अफवाहें उठने लगीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, छोटू अक्सर मृतक की पत्नी के घर के आसपास मंडराता रहता था और उसे फोन भी करता था। जब द्वारिका को इस बात का पता चला, तो उसने छोटू को समझाने के लिए तालाब के पास बुलाया, जहां छोटू का घर भी है।

विवाद और हत्या

तालाब के पास द्वारिका और छोटू के बीच विवाद हुआ, जिसके दौरान छोटू के दोस्त जयसिंह बांधे और गणेशनायक भी शामिल हो गए। आरोपियों ने द्वारिका पर रॉड और डंडे से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के समय द्वारिका की पत्नी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि घटना रात 8-9 बजे के बीच हुई थी। द्वारिका पेशे से सेंटरिंग मिस्त्री था, जबकि छोटू पान ठेला चलाता है।

आरोपी

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं:

  1. छोटू उर्फ किशन राजपूत
  2. जय सिंह बांधे
  3. गणेश नायक
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *