भिलाई [ News T20 ] | दीपावली त्यौहार के बीच ही दुर्ग रेलवे स्टेशन में हुए एक हादसे में एक युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसका उपचार और रायपुर मेकाहारा में चल रहा है । खबर है की रविवार की सुबह दुर्ग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खडी अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी के छत पर एक युवक चढ गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ओवरब्रिज से बोगी की छत पर उतरा, इसी बीच लोगों ने चीख-पुकार कर युवक को उतारने का भरपूर कोशिश की शासकीय रेलवे पुलिस वह आरपीएफ ने भी युवक को बोगी से उतारने का प्रयास किया ।
लेकिन इसी बीच युवक छत पर टहलते हुए OHE लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया । उसे देखते ही लोगों की सांसे निकल गई।
हादसे के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई तथा जी.आर.पी ( GRP ) पुलिस ने तत्काल युवक को बोगी के छत से नीचे उतारकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दुर्ग रवाना किया। फिलहाल युवक का उपचार रायपुर मेकाहारा में चल रहा है युवक बयान देने की हालत में नहीं है। जांजगीर चांपा का रहने वाला युवक रोजी रोटी कमाने पंजाब गया था, और वापसी में अपने गांव जा रहा था। युवक किस मकसद से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की गोगी के छत पर चढ़ा यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। जीआरपी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है .. मेकाहारा रायपुर के चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है, युवक झुलसने के साथ ही उसके ब्रेन में भी इसका असर पड़ा है चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है। युवक की मानसिक दशा के बारे फिलहाल कुछ पता नही चल पाया है ।