मनेंद्रगढ़ । एक शिकारी शाही का पीछा करते-करते गुफा में घुस गया जहां दम घुटने से गुफा में ही उसकी मौत हो गई, पांच दिन बाद कड़ी मशक्कत के बाद शिकारी के शव को एसईसीएल व एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने निकाला। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शाही के शिकार के शौकीन अपने जान की भी परवाह किए बिना गुफा में घुसकर जान गंवा बैठा । युवक को एसईसीएल की रेस्क्यू टीम ने ख़ोज निकाला जिले से लगे प्रतापपुर जिले से लगे गांव रामकेला दुलदुली निवासी अजय कुमार 23 वर्ष 17 नवंबर को शाही का शिकार करने शाही का पीछा करते-करते गुफा में घुस गया और और वहां फंस गया । उसके घर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसे पुलिस ने गुफा से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ से सहायता मांगी । जिस पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
लेकिन गुफा के अंदर सांस लेने में आ रही समस्या से टीम ने गुफा के ज्यादा अंदर जाने में असमर्था जताई इसके बाद पुलिस ने एसईसीएल हसदेव क्षेत्र मनेंद्रगढ़ की रेस्क्यू विभाग के प्रमुख ख़ान बचाव केंद्र मनेंद्रगढ़ के महाप्रबंधक मनोज विसनोई ने एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर की अनुमति लेकर घटना स्थल के सबसे नजदीकी स्थिति खान बचाव केंद्र को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए । इसके बाद भटगांव व विश्रामपुर की टीम ने 19 नवंबर को सुबह घटना स्थल पर पहुंचीं एसईसीएल की बचाव टीमों ने एसडीआरएफ व पुलिस के साथ मिलकर गुफा में फंसे युवक को ख़ोज निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी ।