
NABARD Recruitment 2025: नेशनल एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक (NABARD) में नौकरी (Sarkari Naukri) की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. इसके लिए नाबार्ड ने बीएमओ (Bank’s Medical Officer) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं और इससे संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट nabard.org के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
नाबार्ड बैंक के इस भर्ती के तहत ऑफिसर के पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर काम करने का मन बना रहे हैं, तो 8 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

नाबार्ड बैंक में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार के पास MBBS डिग्री होनी चाहिए, जो भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) से मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से प्राप्त हो. जिन उम्मीदवारों ने सामान्य चिकित्सा में पोस्टग्रेजुएशन किया है, वे भी योग्य हैं.
फॉर्म भरने के लिए जरूरी आयु सीमा
नाबार्ड बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षण श्रेणियों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
नाबार्ड में अप्लाई करने का शुल्क
जो कोई भी नाबार्ड के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए अनुसार कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स सहित आवेदन फॉर्म निर्धारित पते पर समय से पहले भेजें.
