लखनऊ. अपनी सख्त छवि और भ्रस्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के लिए मशहूर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश सबसे अच्छा चीफ मिनिस्टर मानता है. एक निजी न्यूज़ चैनल के सर्वे के मुताबिक 39.1 फ़ीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बेस्ट परफार्मिंग चीफ मिनिस्टर बताया है. वहीं इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम योगी से काफी पीछे हैं. 16 फीसदी लोगों ने केजरीवाल को अच्छा मुख्यमंत्री बताया है.

गौरतलब है कि इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे मूड ऑफ़ द नेशन के तहत 30 मुख्यमंत्रियों के कामकाज को लेकर सर्वे किया था. इस सर्वे में देश की जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे बेहतर बताया और कहा कि वे सबसे अच्छा काम कर रहे हैं. इस सर्वे की मानें तो योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता काफी बढ़ी है.

केजरीवाल की लोकप्रियता में गिरावट

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हैं, जिन्हें 16 फीसदी लोगों ने बेहतर बताया है. 2022 की तुलना में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में काफी गिरावट देखने को मिली है. 2022 में 22 फीसदी लोगों ने केजरीवाल के कामकाज को अच्छा बताया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम है. जिन्हें देश की 7.3 फीसदी जनता ने अच्छा मुख्यमंत्री माना है. ममता बनर्जी की लोक्रपियाता में भी 2022 की तुलना में एक फीसदी की गिरवाट हुई है.

अगर अभी हुए चुनाव तो यूपी में 80 में 70 सीटें जीतेगी बीजेपी 

सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सामने कोई नहीं टिकता. अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी 80 में से 70 सीटें जीत सकती है. जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस के पास बाकी की 10 सीटें होंगी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *