यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट में ठोका शतक, WTC में रचा नया इतिहास...

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक और शतक जड़ दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 318 रन बना लिए थे, जिसमें जायसवाल नाबाद 173 रन पर डटे हुए थे। यह उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक है।

यशस्वी जायसवाल का धमाल: विलियमसन और लाबुशेन की बराबरी

(Yashasvi Jaiswal equals Williamson and Labuschagne)

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही शानदार निरंतरता दिखाई है। उन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में रनों की बरसात की है।
दिल्ली टेस्ट में जैसे ही उन्होंने 150 रन पूरे किए, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

जायसवाल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 150 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में केन विलियमसन और मार्नस लाबुशेन की बराबरी कर चुके हैं।

यह जायसवाल की WTC करियर की पांचवीं 150+ पारी थी। इस लिस्ट में जो रूट पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक 8 बार 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

WTC में सबसे ज्यादा 150+ रन वाली पारियां खेलने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी बार
जो रूट (इंग्लैंड) 8 बार
यशस्वी जायसवाल (भारत) 5 बार
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 5 बार
मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) 5 बार

भारतीय ओपनरों में भी बनाई खास जगह

(Yashasvi Jaiswal joins elite list of Indian openers)

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में जायसवाल ने एक और बड़ी छलांग लगाई है।
इस सूची में:

  • पहले नंबर पर हैं वीरेंद्र सहवाग, जिन्होंने 14 बार ये कारनामा किया।

  • दूसरे नंबर पर हैं सुनील गावस्कर (11 बार)।

  • अब तीसरे नंबर पर आ चुके हैं यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने अब तक 5 बार यह उपलब्धि हासिल की है।

जायसवाल का निरंतर जलवा

(Yashasvi Jaiswal’s dominance continues)

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की यह पारी साबित करती है कि वह लंबे फॉर्मेट में भारत के लिए लंबे समय तक मैच विनर साबित हो सकते हैं। दिल्ली टेस्ट में उनका यह प्रदर्शन न केवल टीम को मजबूत स्थिति में लेकर गया, बल्कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *