ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे यशस्वी जायसवाल, नहीं मिला एक भी मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के स्क्वाड में तो शामिल थे, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का अवसर नहीं मिला।
अब भारत लौटने के बाद जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में वापसी का फैसला लिया है, ताकि वे आगामी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर सकें।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलेंगे अगला मैच

सूत्रों के मुताबिक यशस्वी जायसवाल अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में मुंबई की टीम से खेलते नजर आएंगे।
वे 1 नवंबर से जयपुर में राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हिस्सा लेंगे।
इस फैसले के पीछे बीसीसीआई का स्पष्ट निर्देश भी है —

“सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल सभी खिलाड़ी यदि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त नहीं हैं, तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य होगा।”

जायसवाल ने अपनी उपलब्धता की जानकारी मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) को भी दे दी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर नजर

भारत की अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 14 नवंबर से शुरू होगी।
इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।
पिछली बार जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, तब उन्होंने 175 रनों की शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया था।

मुंबई टीम की शानदार शुरुआत रणजी सीजन में

42 बार रणजी ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई टीम ने इस सीजन की शुरुआत बेहतरीन की है।
पहले मैच में उन्होंने जम्मू-कश्मीर को 35 रनों से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ घरेलू मैदान पर दबदबा बनाए हुए हैं
तीसरे दिन तक मुंबई ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी में 175 रन पर 6 विकेट चटका दिए थे और बढ़त के करीब पहुंच गई थी।
अब यशस्वी की वापसी से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होने की उम्मीद है।

यशस्वी जायसवाल का लक्ष्य – टेस्ट टीम में जगह पक्की करना

यशस्वी का यह फैसला उनके फोकस और क्रिकेट के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपना फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों वापस पाना चाहते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *