
भिलाई नगर। पिछले दिनों कला मंदिर भिलाई की सीलिंग गिर जाने की वजह से 22 वर्षों से निरंतर स्व मुकेश चंद्र माथुर जी की स्मृति में होने वाला याद ए मुकेश कार्यक्रम इस बार 27 अगस्त को नहीं हो पाएगा । अब यह कार्यक्रम 14 सितंबर रविवार की शाम 7:30 बजे एसएनजी विद्या भवन सेक्टर 4 में आयोजित किया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए याद ए मुकेश के ऑर्गेनाइज़र बी डी निजामी ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । हर साल यह कार्यक्रम स्व मुकेश जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नेहरू सांस्कृतिक सदन सेक्टर 1 भिलाई में होता आया है , जिसमें अंचल के प्रतिष्ठित गायक एवं गायिकाएं अपनी गायकी से उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।

लगभग 6 महीने पहले से ही सेक्टर 1 नेहरू हाउस का रिनोवेशन शुरू हो चुका है , जिसकी वजह से इस बार कला मंदिर में गीत संगीत से जुड़े सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था , लेकिन पिछले दिनों कला मंदिर की भी सीलिंग गिर जाने की वजह से श्रोताओं की सुरक्षा के मद्दे नजर कला मंदिर को भी मेंटेनेंस के लिए बंद कर दिया गया है।
भिलाई की संगीत प्रेमी जनता हर साल 27 अगस्त का इंतजार करती है , किंतु अब यह कार्यक्रम 14 सितंबर की शाम 7:30 बजे एस एन जी विद्यालय सेक्टर 4 में आयोजित किया जाएगा। भिलाई की संगीत प्रेमी जनता और श्रोताओं को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है।
इसीलिए 27 अगस्त की शाम हम स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर जी की 49 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर साधना के मंच फेसबुक लाइव के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आप सभी से सहयोग एवं आशीर्वाद की आशा है।
