वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम – जैवलिन थ्रो फाइनल में हाई-वोल्टेज मुकाबला...

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का सबसे बड़ा रोमांच अब शुरू होने वाला है। 18 सितंबर को होने वाले जैवलिन थ्रो फाइनल में भारतीय सितारा और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा मैदान में उतरेंगे। भारतीय फैंस की निगाहें इस ऐतिहासिक मुकाबले पर टिकी रहेंगी।

नीरज ने पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई

  • नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में 84.85 मीटर का शानदार थ्रो लगाते ही फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।

  • भारत के सचिन यादव ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 83.67 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनाई।

  • कुल 12 एथलीट फाइनल में पहुंचे हैं, जिनमें पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल हैं।

अरशद नदीम और जूलियन वेबर होंगे बड़ी चुनौती

  • पाकिस्तान के अरशद नदीम, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता था, इस फाइनल में नीरज के सामने होंगे।

  • क्वालिफिकेशन में अरशद का पहला थ्रो मात्र 76.99 मीटर रहा, लेकिन आखिरी प्रयास में उन्होंने 85.28 मीटर का थ्रो कर फाइनल में प्रवेश किया।

  • जर्मनी के जूलियन वेबर भी नीरज के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।

कब और कहां देखें फाइनल लाइव

  • तारीख – 18 सितंबर 2025

  • समय – दोपहर 3:53 बजे (भारतीय समयानुसार)

  • टीवी प्रसारण – स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 2

  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग – जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर लाइव उपलब्ध होगी।

फाइनल में पहुंचने वाले 12 एथलीट

नीरज चोपड़ा (भारत), सचिन यादव (भारत), अरशद नदीम (पाकिस्तान), जूलियन वेबर, एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो, डेविड वेगनर, कर्टिस थॉम्पसन, जैकब वडलेज, केशोर्न वालकॉट, कैमरून मैकएंटायर और रुमेश थरंगा पाथिरेज।

भारत की उम्मीदें

भारतीय फैंस को उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा एक बार फिर गोल्डन थ्रो लगाकर भारत का परचम लहराएंगे। सचिन यादव का प्रदर्शन भी टीम इंडिया के लिए बोनस साबित हो सकता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *