
विशाखापट्टनम: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का दबदबा कायम है। कंगारू टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और बांग्लादेश को 50 ओवर्स में 198 रन पर रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट गंवाए 24.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम इंडिया के लिए बढ़ा दबाव: अब हर मैच जीतना जरूरी
ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारतीय महिला टीम के लिए टूर्नामेंट की राह और कठिन हो गई है।
प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक, भारत वर्तमान में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। टीम ने अब तक 4 मैचों में 2 जीते और 2 हारे हैं।
अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले तीन मुकाबलों — इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश — में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
“हर मैच अब नॉकआउट जैसा है,” क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है। “टीम इंडिया को अब लगातार जीत दर्ज करनी होगी ताकि सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहे।”
इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत
ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब बाकी तीन स्थानों के लिए जंग रोमांचक हो गई है।
-
इंग्लैंड की टीम 7 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
-
साउथ अफ्रीका 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।
-
वहीं न्यूजीलैंड की टीम के 4 मैचों में 3 अंक हैं, लेकिन अगर वे अगले तीनों मैच जीतते हैं तो उनका सेमीफाइनल टिकट लगभग तय हो जाएगा।
दूसरी ओर, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला टीमें लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
टूर्नामेंट समीकरण: कौन पहुंच सकता है टॉप-4 में?
वर्तमान स्थिति के अनुसार, सेमीफाइनल की टॉप-4 टीमें कुछ इस तरह दिख सकती हैं:
1️⃣ ऑस्ट्रेलिया (क्वालिफाई कर चुकी)
2️⃣ इंग्लैंड (मजबूत स्थिति में)
3️⃣ साउथ अफ्रीका (लगातार जीत से फायदा)
4️⃣ भारत / न्यूजीलैंड (सेमीफाइनल की दौड़ में कड़ा मुकाबला)
