Germany Berlin Swimming Pool Women Topless: जर्मनी के बर्लिन में अब महिलाएं टॉपलेस होकर पब्लिक स्वीमिंग पूल्स में जा सकेंगी. सरकार ने गुरुवार को यह ऐलान किया. एक महिला ने भेदभाव की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे जर्मनी की राजधानी में टॉपलेस होकर स्वीमिंग पूल में जाने नहीं दिया गया था.

1/5

महिला ने न्याय, विविधता और समान व्यवहार की मांग लेकर भेदभाव विरोधी लोकपाल के कार्यालय का रुख किया.

2/5

सीनेट ने कहा, शिकायत पर एक्शन लेते हुए शहर के सार्वजनिक पूल्स चलाने वाले Berliner Baederbetriebe ने कपड़ों को लेकर नियम बदलने का फैसला किया.

3/5

लोकपाल प्रमुख डोरिस लीबशर ने कहा, लोकपाल कार्यालय ने Baederbetriebe के फैसले का स्वागत किया क्योंकि इससे सभी बर्लिन वासियों को समान अधिकार मिलते हैं चाहे वह पुरुष हो या महिला या फिर नॉन बाइनरी. इसके अलावा यह Baederbetriebe के स्टाफ के लिए कानूनी निश्चितता भी पैदा करता है.

4/5

उन्होंने कहा, ‘अब यह जरूरी है कि रेग्युलेशन्स नियमित रूप से लागू हों और अब और निष्कासन या हाउस बैन जारी नहीं किए जाएं.’

5/5

अतीत में, बर्लिन के पूल में टॉपलेस होकर जाने वाली महिलाओं से खुद को ढंकने या साइट छोड़ने के लिए कहा जाता था.  कभी-कभी उनके स्वीमिंग पूल में आने पर  भी बैन लगा दिया जाता था. फिलहाल यह साफ नहीं है कि नए नियम कब से लागू होंगे.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *