
पर्यवेक्षक को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, भविष्य में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
एमसीबी | महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजना भरतपुर में लापरवाही का मामला सामने आने पर विभाग ने सड़क किनारे आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के मामले में सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में परियोजना पर्यवेक्षक सुश्री अंजली सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कड़ी चेतावनी दी गई है।
क्या है मामला?
यह कार्रवाई 16 जुलाई 2025 को प्रकाशित एक समाचार रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें एक आंगनबाड़ी केंद्र को असुरक्षित तरीके से सड़क किनारे संचालित करने की बात सामने आई थी।

जिम्मेदार अधिकारी को चेतावनी
जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. के. खाती ने पर्यवेक्षक को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब से सभी कार्य सजगता, सम्यक मूल्यांकन और प्रभावी निगरानी के साथ किए जाएं।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा सामने आती है, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
