JFK एयरपोर्ट पर महिला का ‘टोरेंजा’ पासपोर्ट वायरल – निकला फेक, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी कहानियां सामने आती हैं जो हकीकत से ज्यादा फिल्मी लगती हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क के JFK एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला के पासपोर्ट पर ऐसे देश का नाम लिखा था जो असल में दुनिया के किसी नक्शे में मौजूद ही नहीं है।

महिला के पासपोर्ट पर लिखा था ‘टोरेंजा’

वायरल वीडियो में दावा किया गया कि महिला जापान से फ्लाइट लेकर आई थी और जब उसने कस्टम्स अधिकारियों को पासपोर्ट दिखाया तो उस पर “Torrenza” नामक देश का उल्लेख था।

  • अधिकारियों ने तुरंत डेटाबेस चेक किया, लेकिन ‘टोरेंजा’ नाम का कोई देश कभी दर्ज ही नहीं रहा।

  • वीडियो में दिखाया गया कि अधिकारी घबराए और महिला को हिरासत में ले लिया गया।

कैसे हुआ सच का खुलासा?

जांच के बाद सामने आया कि पूरा मामला एक AI-जनरेटेड होक्स (Hox) था।

  • वीडियो में इस्तेमाल किया गया पासपोर्ट का क्लोज़-अप नकली था।

  • नैरेशन और न्यूज रिपोर्टिंग जैसी आवाज़ भी AI वॉयसओवर से बनाई गई थी।

  • वीडियो में एयरपोर्ट और महिला की तस्वीरें स्टॉक फुटेज से जोड़ी गई थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल – एलियन थ्योरी तक पहुंची बात

  • इंस्टाग्राम, टिकटॉक और फेसबुक पर यह वीडियो लाखों बार देखा गया।

  • कई लोगों ने इसे “एलियन कंट्री” का पासपोर्ट बताते हुए मजाक उड़ाया।

  • कुछ ने इसे ‘समांतर ब्रह्मांड’ की कहानी कहकर ट्रोल किया।

फैक्ट-चेक ने किया बड़ा खुलासा

Snopes और अन्य फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट्स ने साफ किया कि –

  • JFK एयरपोर्ट पर ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई।

  • ‘Torrenza’ नाम असल में किसी काल्पनिक कहानी या गेम से लिया गया लगता है।

  • यह वीडियो सिर्फ AI मिसइंफॉर्मेशन फैलाने के लिए बनाया गया था।

क्यों बढ़ रही हैं ऐसी फेक कहानियां?

विशेषज्ञों का कहना है कि MidJourney, DALL·E और ElevenLabs जैसे AI टूल्स के जरिए अब आसानी से फेक इमेज, वीडियो और वॉयसओवर बनाए जा सकते हैं।

  • यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी कहानियां फैल रही हैं, जिन पर लोग जल्दी भरोसा कर लेते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *