बहुत से लोग अक्सर ये कहते हैं कि वो शहरों की भीड़भाड़ से दूर किसी एकांत जगह पर रहना चाहते हैं, लेकिन अगर उन्हें सही में ऐसा मौका दिया जाए, तो क्या वो अकेले रह पाएंगे? अकेले रहना कुछ वक्त के लिए शायद सुकून दे, पर फिर इंसान कितना अकेलापन महसूस करता है, ये तो बस वही जानता है.

इन दिनों एक अमेरिकी महिला सुर्खियों में आ गई है, जब उसने बताया कि वो महामारी के दिनों में एक आइलैंड पर बिल्कुल अकेले रहा करती थी. जिस घर में वो रहती थी, उसमें रहने के लिए उसे 1 रुपये किराया भी नहीं देना पड़ा. बिना बिजली के वो 2 महीने वहां पर रही.

रियल्टर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में जब कोविड महामारी जारी थी, तब डिजायर हेवरो (Desiree Heveroh) कैलिफोर्निया के ईस्ट ब्रदर लाइट स्टेशन में बतौर लाइटहाउस केयरटेकर तैनात हुई थीं. वो स्टेशन के रोजमर्रा के ऑपरेशन मैनेज किया करती थीं. वो इसके साथ ही आइलैंड के वेस्ट डिस्पोसल सिस्टम को भी मैनेज किया करती थीं.

woman lived for 1 year in lighthouse

लाइटहाउस में अकेले रहने गई महिला

ये लाइटहाउस एक सुनसान आइलैंड, ईस्ट ब्रदर आइलैंड पर बना था जो सैन रफैल बे में आता है. लाइट हाउस का निर्माण 1873 में हुआ था, जिससे नाविकों की यात्रा को लाइट दिखाकर अंधेरे में सुगम बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि काफी साल पहले, जब वो अपनी बेटी के साथ कार से रिचमंड जा रही थीं,

तब उनकी नजर इस आइलैंड पर बने एक छोटे से घर पर गई. अगले कुछ साल डिजायर इस घर के बारे में रिसर्च करने लगीं, जिससे उन्हें पता चल सके कि उसका मेंटेनेंस कौन देखता है. उन्होंने एक वेबसाइट दिखी जहां पर उन्होंने आइलैंड के रेस्टोरेशन के लिए रेजिस्टर किया.

2 महीने बिना बिजली के रही महिला

उन्हें वहां काम कर के इतना अच्छा लगा कि करीब 10 साल उन्होंने उस लाइट हाउस से जुड़े छोटे-मोटे कामों को करने में बिता दिया. 2020 में वो आइलैंड में शिफ्ट हो गईं और उसका काम देखने लगीं. इसी बीच एक बिजली का सप्लाई केबल टूट गया, इस वजह से वो 2 महीनों तक बिजली से वंचित रहीं.

जिस केबल से लाइट आनी थी, वो काफी महंगा था जिसकी वजह से कोस्ट गार्ड के लोग उसे ठीक नहीं कर रहे थे. इस बीच डिजायर को यहां रहकर बहुत सुकून महसूस हुआ. हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने इस अनुभव के बारे में गहराई से बताया.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *